Monday, 17 April 2017

Panasonic Eluga Ray Max And Eluga Ray X

Panasonic Eluga Ray Max और Eluga Ray X फ़ोन  को आप 17 March 2017 से खरीद सकते हैं।  इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।  इस फ़ोन में पहली  बार  Arbo vartiual  assitance  को ऐड किया गया है। Panasonic के मुताबिक  Arbo vartiual  assitance  मशीन लर्निंग का उपयोग कर यूजर को बेहतर Advised  देता है। कंपनी ने कहा  कि Arbo अभी starting  में है और आने वाले समय में इसमें बदलाव देखने को मिलेंगे। 

तो चलिए हम इस फ़ोन का review  करते हैं और जानते हैं की इस फ़ोन के क्या क्या  खासियत है इस में क्या नया है।  

सबसे पहले हम Panasonic Eluga Ray Max का रिव्यु  करते हैं 

Panasonic Eluga Ray Max
 sara4p.blogspot.com 


Panasonic Eluga Ray Max को 32GB स्टोरेज के साथ 11,499  रूपये में और 64GB स्टोरेज को 12,499 रूपये में लांच किया गया है , इस फ़ोन को तीन कलरो में  खरीदा जा सकता है  इसे गोल्ड ,मेटालिक सिल्वर  और रोज गोल्ड में खरीद सकते हैं। 
ड्यूल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है  और इसमें 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है।  इसमें 4GB रैम के साथ 1.4GHz ऑक्टा कोर qualcum  स्नैपड्रैगन  प्रोसेसर दिया गया है 

CAMERA 


 इसके रियर में ड्यूल LED फ़्लैश  के साथ 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है साथ हे सेल्फी के लिए  इसमें
 फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 
फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलेगा। 

Panasonic Eluga Ray Max के इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग
 सपोर्ट के साथ 3000mAh  की बैटरी दे गई है। कनेक्टिविटी के बात करें तो 4G VoLTE, Wi-Fi , Bluetooth,
GPS/A-GPS,RDS के साथ FM radio और  OTG सपोर्ट वाला Micro USB भी है। 


Eluga Ray X


ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफ़ोन में 5.5 इंच HD   (720*1280) IPS  डिस्प्ले है और ये एंड्राइड 6.0  मार्शमैलो 
पर काम करता है। इसमें ग्राहक को 3GB रैम  के साथ 1.3GHz quad  SoC  प्रोसेसर मिलेगा। इसमें भी 
फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

Eluga Ray X के रियर में ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमेरा दिया गया है और इसके फ्रंट में 
मेगापिक्सल कैमेरा सेल्फी के लिए दिया गया है इसके इंटेरनाल स्टोरेज 32GB का है। जिसे कार्ड की सहायता से 
64GB तक बढ़ाया जा सकता है इसमें 4000mAh  की बैटरी दे गई है.कनेक्टिविटी के बात करें तो 4G VoLTE, Wi-Fi , Bluetooth,
GPS/A-GPS,RDS के साथ FM radio और  OTG सपोर्ट वाला Micro USB भी है।

sara4p.blogspot.com